Home remedies to remove blackness of lips होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय

Home remedies to remove blackness of lips होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय

Boil water in a pan

चुकंदर का रस लगाने से न सिर्फ होठों का रंग गुलाबी होता है बल्कि इसके रस से होंठों का कालापन भी दूर होता है।

रात को सोने से पहले नियमित रूप से अपने होठों पर नींबू का रस लगाएं।

हल्दी पाउडर को मलाई में मिलाकर होंठों पर लगाएं

नारियल पानी, खीरे का रस और नींबू का रस मिलाकर होंठों पर लगाएं।

संतरे को अपने होठों पर मलें, इसका रस होंठों को कोमल और सुंदर बनाता है।

ग्लिसरीन, गुलाब जल और केसर को मिलाकर रात को सोने से पहले होंठों पर लगाने से भी होंठों की चमक बढ़ती है।