You are currently viewing घर पर ऐसा कीवी जैम बनेगा बच्चे मांग मांग कर खाएंगे Kiwi Jam Recipe

घर पर ऐसा कीवी जैम बनेगा बच्चे मांग मांग कर खाएंगे Kiwi Jam Recipe

Rate this post

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका इस रेसिपी ब्लॉग पोस्ट पर। आज हम एक बेहद खास रेसिपी Kiwi Jam Recipe बनाने वाले है जो सभी को बेहद पसंद आएगी। आइये बनाते है ये स्वादिष्ट रेसिपी

kiwi-jam-recipe

आज मैं आपको घर पर कीवी जैम बनाने की रेसिपी शेयर करुँगी। इस कीवी जैम को ब्रेड पर लगाकर बच्चो से लेकर बड़ो को दिया जा सकता हैं। ये टेस्टी जैम जब ब्रेड स्लाइस पर लगेगा तो सब इसको बहुत शौक और मजे से खायेंगे।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Kiwi Jam Recipe

किव जैम रेसिपी विधि – How to make kiwi jam (Recipe)

कीवी जैम बनाने के लिए सबसे पहले कीवी को पानी से वाश करे और उसके बाद कीवी का छिलका उतारने के लिए एक कीवी को पीलर से छील ले। इसी तरह से बाकी कीवी को भी छीलकर रख ले जैम बनाने के लिए ।

अब एक कीवी ले और इसको छोटे-छोटे टुकड़ो में काट ले। इसके बाद बाकि के कीवी को भी टुकड़ो में काट ले।

एक पैन में कीवी के टुकड़े और चीनी डालने के बाद इसमें आप निम्बू का रस डाले और अब चीनी को कीवी के साथ मिक्स करते हुए पकाये।

आप देखेंगे जैसे-जैसे चीनी पकेगी ये अपना पानी छोड़ेगी। जब चीनी पानी छोड़ दे तब इसको बॉईल आने तक पकाये ।

जब इसमें बॉईल आ जाएँ, तब इसको 5 से 6 मिनट बीच-बीच में स्टर करते हुए पकाएं और इससे इसका पानी पहले से कम हो जाएँ।

तय समय बाद इसमें चुटकी भर ग्रीन फ़ूड कलर डाले और मिक्स करे और अभी इसको कम से कम 10 मिनट और पकने दे ताकि कीवी सॉफ्ट हो जाएँ।

आप बीच-बीच में इनको चलाते भी रहे और जब कीवी सॉफ्ट हो जाएँ तब इसको मेशर से मैश कर ले।

फिर कीवी को डार्क कलर आने तक थोड़ा और पका ले। इसके बाद जैम को चेक करने के लिए एक छोटे बाउल में थोड़ा सा जैम डाले और फिर ऊँगली से गेप बनाकर देखे, दोनों उंगलियां अलग करते हुए ।

अगर इसके बीच में गेप जो हैं वो इसी तरह से हैं। आपस में जैम मिल नही रहा हैं, तब जैम रेडी हो गया हैं अगर ये गेप एकदम से मिल रहा हैं। तब जैम को थोड़ा और पकने दे।

उसके बाद गैस को बंद कर ले। अब जिस जार में जैम को फिल करना हैं, उस जार को पहले बॉईलक्लीन कर ले ताकि ये एकदम क्लीन हो जाए। एक पैन में पानी डालकर इसको बॉईल होने दे। जब पानी बॉईल हो जाएँ, तब इसमें जार को डालकर तीन मिनट पका ले। जिससे इसकी इम्पुरिटी खत्म हो जाएँ।

फिर गैस को बंद करके जार को पानी से निकाल ले। फिर जार को किसी भी साफ़ कपड़े से पोंछ ले और इसके बाद उसके जार में कीवी जैम को ट्रान्सफर कर ले। फिर इसको ठंडा होने दे और इसको ब्रेड या रोटी पर लगाकर सर्व करे और एन्जॉय करे।

पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया

तो दोस्तों आशा करता हू, कि (Kiwi Jam Recipe in hindi) आपको जरूर पसंद आयी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.

आपका बहुत धन्यवाद

हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे :FooddelightByFoodie

ऐसी और भी खास रेसिपीज जो आप बहुत पसंद करेंगे

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply