You are currently viewing ऐसे बनाये 2 मिनट में रोस्टेड बादाम बच्चे बड़े सभी मांग कर खाएंगे Roasted Almond Recipe

ऐसे बनाये 2 मिनट में रोस्टेड बादाम बच्चे बड़े सभी मांग कर खाएंगे Roasted Almond Recipe

4.1/5 - (21 votes)
roasted almond recipe
Almonds good for health

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका इस रेसिपी ब्लॉग पोस्ट पर। आज हम एक बेहद खास इंस्टेंट स्वीट रेसिपी बनाने वाले है। बच्चों को तो बहुत पसंद आएगी ही ये। चलिए दोस्तों बनाते है ये रोस्टेड आलमंड रेसिपी (Roasted Almond Recipe)।

बादाम में भरपूर यंत्र में नुट्रिएंट्स होते है। खिलाडियों को बादाम खाने को बोलै जाता है इसके नुट्रिएंट्स की वजह से। इसे सुपर टेस्टी बनाने के रेसिपी शेयर करते है

सर्दियाँ चल रही हैं ऐसे में बादाम (Almond) खाएं ये एक ऐसा (dry fruit) है जो सदा से ही बहुत ज्यादा उत्तम माना जाता रहा है

स्वास्थ रहने के लिए गुणों की खान बादाम (Almond) का सेवन कुछ मात्रा में प्रतिदिन करें। बादाम में प्रोटीन, वसा, विटामिन और मिनेरल पर्याप्त मात्रा में होते हैं

और इसीलिए यह स्वास्थ के लिए तो अच्छा है ही, त्वचा (Skin) और बालों (Hairy) के लिए भी बहुत अच्छा‍ है।

बादाम का तेल न्यूरोटॉनिक या दिमाग के स्वास्थ के लिए परम उपयोगी माना जाता है।

almonds roasted
almonds

यह ना सिर्फ प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाता है, बल्कि इसके सेवन से खांसी, डायबिटीज़, एनीमिया, पथरी जैसी समस्याओं में भी इसका सेवन किया जाता है

इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं रोस्टेड बादाम इन्हें आप चाय और कॉफी के साथ खा सकते हैं तो फिर देर किस बात कि देखें इसकी फटाफट से रेसिपी और घर पर तैयार कर लें रोस्टेड बादाम… इंस्टेंट स्नैक्स रेसिपी भी है (How to make roasted almonds)

आवश्यक सामग्री – necessary ingredients – Roasted Badam Recipe

  • बादाम = एक कप
  • नमक = एक चौथाई चम्मच
  • शुगर पाउडर = एक छोटा चम्मच
  • चाट मसाला पाउडर = एक चौथाई छोटा चम्मच
  • गार्लिक पाउडर = एक छोटा चम्मच
  • अनियन पाउडर = एक छोटा चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च = एक छोटा चम्मच
  • तेल तेल = एक कप

विधि – how to make roasted badam recipe – Roasted Badam recipe

एक फ्राई पैन में तेल डालकर धीमी गैस पर गरम होने के लिए रख दे

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो फिर इसमें बादाम डालकर सुनहरा होने तक तल ले बादामों को तेज़ आंच पर बिलकुल न तलें नहीं तो ये काले हो जाएंगे|

और इतने बादाम डीप फ्राई हो रहे हैं तो इतने एक बाउल में सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

एक प्लेट पर टिशु पेपर रखें और तले हुए बादामों को इस प्लेट पर निकालें और मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें|

रोस्टेड बादाम तैयार हैं इन्हें ठंडा कर के एयरटाइट डिब्बे में रखें और फिर चाय या कॉफी के साथ सर्व करें|

झटपट इंस्टेंट चॉकलेट बर्फी रेसिपी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे Instant Barfi from Biscuit Recipe

पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया

Roasted Almonds Recipe आपको जरूर पसंद आयी होगी.

आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये

अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.

आपका बहुत धन्यवाद

हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे :FoodDelightByFoodie

ऐसी और भी सिमिलर रेसिपीज जो आपको जरूर पसंद आएगी

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply