Raita Recipes in Hindi ऐसी 5 रायता रेसिपीज जो बस झटपट तैयार और बहुत ही हेअल्थी और स्वादिष्ट। आज हम ऐसी 5 रायता रेसिपीज बनाने जा रहे है जो आप बस 5 मिनट में बना सकते है और बहुत ही आसान।
रायता हर खाने के स्वाद को बढ़ा देता है और लंच की तो ये शान होता है। इसे रोटी, पराठा और पुलाओ के साथ भी बहुत चाव से खाया जाता है।
इसे(रायता रेसिपीज) आप दही में भी बना सकते है और छाछ में भी। इसकी गार्निशिंग इसका स्वाद और रूप दोनों को निखार देती है। आइये बनाते है

दही के बारे में कुछ खास(Raita ya Dahi)
दही में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी -2 और विटामिन बी-12 होता है। दही खाने से पेट में ठंडक रहती है और एसिडिटी की शिकायत भी कम होती है।
(1) खीरे का रायता Kheera ka Raita Recipe in Hindi

खीरे का रायता गर्मियों में बहुत ठंडक देता है और बेहत स्वादिष्ट भी होता है। इसे झटपट बनाया जा सकता है बस कसो और बनाओ।
(2) शकरकंद का रायता Shakarkand Raita Recipe in Hindi

शकरकंद का रायता सर्दियों में बहुत सेहतमंद और बेहद स्वादिष्ट होता है। इसका खट्टा मीठा स्वाद बहुत खास होता है
(3) बूंदी का रायता Boondi Raita Recipe in Hindi

बूंदी का रायता हर मौसम में बनाया जाता है और बहुत ही प्रचलित रायता रेसिपी है। भंडारे के तो ये शान होती है।
(4) गाजर का रायता Carrot Raita Recipe in Hindi

लाल गाजर का रायता सेहत का खजाना होता है और बहुत ही स्वादिष्ट भी। इसे बनाना भी बेहत आसान है।
(5) आलू का रायता Aloo Raita Recipe in Hindi

आलू का रायता हर मौसम में बनाया जाता है और बहुत ही प्रचलित रायता रेसिपी है। व्रत की तो ये शान होता है।
झटपट रायता रेसिपीज(Raita Recipes in Hindi) बनकर तैयार है। कमेंट करके जरूर बताये आपको ये रेसिपीज कैसी लगी।
ऐसी और रेसिपीज के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे
रायता वीडियो देखे के लिए नीचे क्लिक करे