Banana milkshake recipe in hindi(बनाना शेक) ये रेसिपी बहुत ही आसान और बेहद स्वादिष्ट भी।
बनाना या केला पौषक तत्वों से भरा है। बच्चो के सेहत के लिए तो ये बहुत फायदेमंद होता है। अगर बच्चो को प्लेन मिल्क पसंद नहीं तो आप बनाना शेक भी बना सकते है और दूध और केला का पौष्टिक आहार बच्चे को दे सकते है।
जिससे बार-बार आप कुछ भी अनावश्यक आने से बच पाते हैं। यानी कि केले को अपनी डाइट में शामिल करके आपको वजन घटाने में मदद मिलती है। इसका मिल्क शेक के रूप में सेवन बेहद अच्छा विकल्प है बच्चो के लिए।

केले में मौजूद पोषक तत्व – What all nutrients are available in banana ?
केला जो की पौषक तत्वों का भंडार है, इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, मैंगनीज, पोटेशियम, विटामिन सी, कॉपर, विटामिन बी 6 इत्यादि .

बनाना शेक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – necessary ingredients banana milkshake recipe
- दूध = दो कप
- केला = दो अदद, पका हुआ
- ड्राई फ्रूट पाउडर = २ चम्मच
- बर्फ के टुकड़े = दो से चार
- अंजीर = 4 (भीगा हुआ)
- खजूर = 4 (भीगा हुआ)
- इलाइची पाउडर या दालचीनी पाउडर = एक चुटकी
जरूर पढ़े : फलो के नाम इंग्लिश और हिंदी में फोटो के साथ
बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि – How to make banana milkshake recipe at home
आप केले का छिलका उतारकर उसको छोटे टुकड़ों में काट लें.
कटे हुए केले के टुकड़ों को मिक्सर में डाले और भीगा अंजीर और खजूर को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स या मैश कर लें.
इसमें इलाइची पाउडर डाल ले।
इसमें दूध डालकर फिर से मिक्सी में अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
तैयार किये हुए मिल्क शेक में आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा शेक गिलास में सर्व करें.

जरूर पढ़े – इस खास ट्रिक से बनाये गुड़ की चाय कभी नहीं फटेगी
आप चाहे तो गार्निशिंग के लिए आप इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं.
बनाना मिल्क शेक बनाने के लिए टिप्स – Tips to make banana milkshake recipe in Hindi
अगर आप खजूर का इस्तेमाल नहीं करे तो चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते है
रात के समय मिल्कशेक नहीं पीएं क्योंकि रात में मिल्कशेक पीने से शरीर में फैट बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
ड्राई फ्रूट पाउडर अगर नहीं डाले तो आप किसी भी ड्राई फ्रूट की कतरन का इस्तेमाल कर सकते है।

Hello to every , because I am truly eager of reading
this website’s post to be updated on a regular basis.
It carries fastidious data.
Achi hai recipe..
Hi there! I simply want to offer you a huge thumbs up for your great information you have right here on this post.
I will be returning to your web site for more
soon.
Feel free to surf to my web page … tracfone special