Food Delight By Foodie

blog view

गर्मियों में ऐसे बनाये खीरे कि स्वादिष्ट रायता और सेहत बरक़रार रखे Kheera Raita Recipe

4.5/5 - (40 votes)

गर्मियों में खीरे का रायता(Kheera Raita Recipe) तो गर्मी ने निजात का रामबाण है। गर्मियों में ताजा खीरा और ताजा दही इसका मिलान तो स्वाद का अद्भुत मेल होता है। चलिए बनाते है खीरा रायता

Kheera-Raita-Recipe
Kheera Raita Recipe(खीरे का रायता)

दही के बारे में कुछ खास(Raita ya Dahi)

दही में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन बी -2 और विटामिन बी-12 होता है। दही खाने से पेट में ठंडक रहती है और एसिडिटी की शिकायत भी कम होती है।

जरूर पढ़े: खीरे के फायदे सेहत के लिए

खीरे रायते की आवश्यक सामग्री – Ingredients for Kheera Ka Raita Recipe

  • खीरा – 1 मीडियम आकार का
  • दही – 1 कप ( 200 ग्राम)
  • काला नमक – 1/4 छोटी चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर – 3/4 छोटी चम्मच
  • हरा धनियां – 1 – 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर = 1/4 टीस्पून
  • चाट मसाला = स्वादानुसार
  • हरी धनिया पत्ती गार्निशिंग के लिए

खीरे का रायता बनाने की विधि(Recipe for Cucumber Raita or Kheere ka Raita)

एक बड़ी बाउल में दही डालकर अच्छे से फेट लें।

Kheere-ka-raita-recipe-cucumber

1 खीरा ले और उसका छिलका उतार ले। दोनों तरफ से आधा आधा इंच काट कर निकाल दीजिये। फिर उसे कद्दूकस कर ले।

Kheera-recipe

सारे मसाले डाले जैसे काला नमक, सादा नमक , लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और सभी को अच्छे से मिला ले

Kheere-ka-raita

कद्दूकस किये खीरे को अब फेटी हुई दही में डाल ले।

how-to-make-cucumber-raita

गार्निशिंग के लिए धनिया पत्ती से सजा दीजिये।

स्वादिष्ठ खीरे का रायता(Cucumber Raita or Kheere ka raita) बनकर तैयार है। इसे आप पराठा या रोटी के साथ परोस सकते है।

जरूर पढ़े – गुड़ की चाय बिगर फटे बनाने का तरीका

टिप्स फॉर खीरे का रायता(Tips for Cucumber Raita)

तड़के की तैयारी(ऑप्शनल)

  • एक चम्मचदेसी घीले और उसे गैस पर गर्म होने के लिए रखे।
  • अब इसमें जीरा डाले और जीरे को तड़कने तक इसे भुने।
  • अब इस तड़के को रायते के ऊपर डाल दे।
  • हरी धनिया पत्ती से गार्निश कर दे ।

सिमिलर रेसिपीज जो आपको जरूर पसंद आएँगी

4 thoughts on “गर्मियों में ऐसे बनाये खीरे कि स्वादिष्ट रायता और सेहत बरक़रार रखे Kheera Raita Recipe”

Leave a Comment