कभी कभी बच्चे कुछ खास डिमांड करते है लंच में या फिर कोई दावत पर आने वाला हो तो झट से पनीर पराठा(Paneer ka paratha) का नाम जुबान पर आ जाता है। नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट पर। आज हम एक बेहद खास रेसिपी शेयर करने जा रहे है। इंडियन रेसिपीज में पनीर पराठा की खास जगह है। चलिए बनाते है भरमा पनीर पराठा। आप भी बनाये और कमेंट करके जरूर बताये की कैसी लगी ये रेसिपी आपको।

पनीर पराठा रेसिपी(Paneer ka paratha) के बारे में कुछ खास
पनीर का शौकीनों को ये पराठा बहुत पसंद होता है। भरमा पनीर पराठा स्वाद और बढ़ा देता है। पनीर के अनेको सेहत के फायदे भी होते है। सेहत और स्वाद का अनोखा संगम है पनीर पराठा।
आवश्यक सामग्री – ingredients for paneer ka paratha
- गेहूं आटा = 250 ग्राम
- पनीर(कद्दूकस किया हुआ ) = 200 ग्राम
- चीज़ (Cheese) – 1 स्लाइस (ऑप्शनल )
- अदरक = एक इंच का टुकड़ा,कद्दूकस किया हुआ
- लाल मिर्च पाउडर = 1/4 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर = एक छोटा चम्मच
- हरी मिर्च = दो अदद, बारीक कटी हुई
- हरा धनिया = एक बड़ा चम्मच, बारीक कटा हुआ
- घी = दो टेबल स्पून
- नमक = स्वादानुसार
- तेल = तलने के लिए
पनीर पराठा बनाने की विधि – how to make paneer stuffed paratha
पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आप आटे को एक बड़े से बर्तन में छान लें(जिसमे अट्टा गुंदना आसान हो )। अब आटे में आधा छोटा चम्मच नमक और दो छोटे चम्मच तेल डाल दें।
सभी चीज़ो को मिक्स कर लीजिये। फिर इसे गुनगुना पानी थोड़ा थोड़ा डालकर अच्छे से गूंध लें। गुंधा हुआ आटा थोड़ा सा नरम रहना चाहिए ताकि पराठा अच्छे से बेल सके ।
गुंधे हुए आटे को ढककर 20 मिनिट के लिए रख दीजिए फिर आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा सॉफ्ट पनीर पराठा बनाने के लिए।
स्टफिंग की तैयारी(How to make paneer paratha)
अब आप पनीर को कद्दूकस कर लीजिये । फिर इसके बाद कद्दूकस पनीर में कटी हुई हरा धनिया पत्ती, कटी हुई हरी मिर्च, कद्दूकस की हुई अदरक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डाल ले।
सभी को अच्छे से मिला ले। अब आपकी पनीर पराठा की स्टफिंग तैयार है।

पनीर पराठा तैयारी
तय समय के बाद आटा सैट हो गया होगा अब हाथ पर थोडा़ सा घी लगा लीजिये और आटे को अच्छे से मसल लीजिए.
गुंथे हुए आटे से थोड़ा सा आटा निकालिए और गोल आकर की लोई बना लीजिए.
लोई को सूखे आटे में लपेटकर 4 से 5 इंच के व्यास में गोलाकार परांठा बेल लीजिये।
बेले हुए परांठे पर 2 से 3 बड़े चम्मच स्टफिंग रखकर हाथ से परांठे को चारों ओर से उठाकर स्टफिंग को बन्द कर दीजिए.
परांठे को किनारों से हल्के हाथों से दबाव देते हुए बेलिए ताकि वो बड़ी गोलाकार आकृति ले ले।

परांठे सेकते है
गैस पर तवा रख कर गर्म कर लें। तवा गरम होने पर तवे के ऊपर थोड़ा सा घी डालकर इसे चिकना कर लीजिए.
परांठे को सिकने के लिए तवे पर डालिए और निचली सतह से थोड़ा सिकने पर पराठा पलट दीजिए.
जब परांठे की दूसरी सतह थोड़ा सा सिक जाये तब पहली सतह पर थोड़ा सा घी डालकर उसे चारों ओर फैला दीजिए

इसके बाद परांठे को पलट दीजिए.
दूसरी सतह पर भी घी डालकर चारों ओर फैला दीजिए और स्पैचुला से दबाते हुए सेक ले।
परतेहै को जब तक सेकिये जब तक दोनो ओर हल्की ब्राउन चित्ती न आ जाये।
सिके हुए परांठे को तवे से उतार ले और किसी प्लेट में रख ले।
बाकी सारे परांठे भी इसी तरह सेककर तैयार कर लीजिए.
पराठा सर्विंग
बने हुए पनीर के पराठे को आप अपनी पसंद की सब्जी, चटनी, दही , अचार या किसी भी सूखी सब्जी के साथ सर्व कर सकते है।
बनाये और घर में सभी को ये पनीर पराठा परोसिये और खुद भी खाये।
जरूर पढ़े : 100 सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पिक्चर्स के साथ
जरूर पढ़े : 100 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में पिक्चर्स के साथ
ऐसी और रेसिपीज जो आपको जरूर पसंद आएगी
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हू, कि (Punjabi Paneer ka Paratha Recipe in hindi) आपको जरूर पसंद आयी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.
आपका बहुत धन्यवाद
हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे :FoodDelightByFoodie
For the reason that the admin of this web site is working, no question very quickly
it will be famous, due to its quality contents.
I just couldn’t depart your website before suggesting that I really loved
the standard information an individual provide for your guests?
Is going to be back continuously to check out new posts