नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका इस रेसिपी ब्लॉग पोस्ट पर। आज हम एक बेहद खास स्वीट रेसिपी बनाने वाले है जो बिस्कुट से बनी है । जिसे बच्चे बड़े सभी खाना पसंद करेंगे क्योकि ये चॉकलेट टेस्ट है । इतनी बजट फ्रेंडली की आप बस 50 रूपीस में प्लेट भर मिठाई वो भी बिगर गैस जलाये बना सकते है। बनाना बेहद आसान और स्वाद में सुपर हिट। चलिए दोस्तों बनाते है बिस्कुट से मिठाई(Biscuit se mithai)।
मिठाई के बारे में कुछ कहस बात
मिठाई जिसे बच्चे तो बेहद पसंद करेंगे क्योंकि ये चॉकलेट टेस्ट देगी और एकदम नई होगी टेस्ट में जिससे सभी पसंद करेंगे। सुपर टेस्टी बजट फ्रेंडली मिठाई आपके लिए।
बिस्कुट से मिठाई(Biscuit se mithai) की सामग्री

टाइगर चोको- चिप बिस्कुट – 4 (Rs 10 each)
मिल्क पाउडर – 3 से 4 चम्मच
दूध – 5 से 6 चम्मच
नारियल का बुरादा – 6 से 7 चम्मच
मिठाई बनाने की विधि(Oreo biscuit se mithai kaise banate hai)
इंस्टेंट चोको बर्फी जो की बिना चीनी, बिना मावा और बिना गैस जलाये बनानी है हमें चाहिए 4 टाइगर चोको चिप बिस्किट्स जो 10 रुपए का हर पैकेट है

1 चोको चिप बिस्कुट में 20 बिस्किट्स है तो हमने कुल 80 बिस्किट्स लिए है
हमने बिस्किट्स का फाइन पाउडर बना लिया है मिक्सर के हेल्प से और उसे बड़ी बाउल में डाल लिया है मिठाई बनाने के लिए
3 से 4 चम्मच मिल्क पाउडर डाल लेते है और फिर 2 चम्मच चीनी का पाउडर या या बुरादा डाल देंगे और मिक्स कर देंगे
6 से 7 चम्मच नारियल का बुरादा डाल लेंगे
इसका आटा गुथने के लिए ठंडा दूध का इस्तेमाल करना है
बारीक़ कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल लेंगे जो आपको अच्छा लगे काजू, पिस्ता, बादाम और जो आपका मन करे या जो आपको अच्छा लगे
अगर आपको पाउडर सूखा लगे तो इसमें और दूध डाल सकते है
अब इसे अच्छे से गूथ लेंगे या dough बना लेंगे
ट्रे में ग्रीस लगा कर अब इस थिक पेस्ट को उसमे डाल लेंगे
चम्मच की मदद से अच्छे से इवन शेप की लेयर लगा लेंगे और फिर इसपर अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स से गार्निशिंग कर लेंगे

तो लीजिये बिना गैस जलाये, बिना मावा डाले और बिना चाशनी डाले झटपट मिंटो में तैयार हो जाने वाली मिठाई तैयार है
अब इसपर मार्क या निशान लगा लेंगे और फ्रीज में सेट होने के लिए रख देंगे
हमारी क्विक और इंस्टेंट बर्फी बनकर तैयार है

बिस्कुट से मिठाई(Biscuit se mithai) के लिए टिप्स
टाइगर बिस्कुट मीठे होते है तो हम कम मात्रा में चीनी पाउडर का इस्तेमाल करेंगे
घर पर चॉकलेट बनाना सीखनेके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
घर पर चॉकलेट बनाना सीखे
बिना घी और गैस के इंस्टेंट मिठाई रोल रेसिपी
इंस्टेंट मिठाई रोल यूट्यूब वीडियो
ऐस और भी खास रेसिपीज ज आप बहुत पसंद करेंगे
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हू, कि (Tiger Biscuit se mithai Recipe in hindi) आपको जरूर पसंद आयी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.
आपका बहुत धन्यवाद
हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे : FooddelightByFoodie
Pingback: Instant Chocolate Rasmalai Recipe चॉकलेट रसमलाई रेसिपी
Pingback: Recipes, Tips and Tricks
Pingback: Christmas Chocolate Recipe क्रिसमस चॉकलेट रेसिपी
Pingback: एकदम नई ट्रिक से बसंत पंचमी स्पेशल बेसन हलवा रेसिपी Besan Halwa Recipe