नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट(Maggi Recipe in Hindi) पर। आज हम एक बेहद खास इंस्टेंट रेसिपी बनाने वाले है। मैग्गी तो नूडल्स में फेवरिट होता है। उसे एक डिफरेंट ट्विस्ट दी गए है जिसे स्ट्रीट स्टाइल मैग्गी कहते है। वेग्गीइस से फुल इंस्टेंट मैग्गी। चलिए फ्रेंड्स बनाते है स्ट्रीट स्टाइल मैग्गी(Maggi Recipe)।
मैग्गी रेसिपी(Maggi Recipe in Hindi) के बारे में कुछ खास
स्ट्रीट स्टाइल मैग्गी(Maggi recipe in Hindi) भी 2 मिनट मैग्गी तो सबने खाये होगी लेकिन ऐसे मैग्गी रेसिपी जो बच्चे भी नहीं माँ भी बच्चो के लिए पसंद करे क्योकि इसमें टेस्ट के साथ हेल्थ भी है। मैं आज आपके साथ ऐसी आसान मैग्गी रेसिपी शेयर कर रही हू.
Maggi Recipe Ingredients सामग्री

प्याज – 2 बारीक़ कटे हुए
हरी मिर्च – 2 बारीक़ कटे हुए
अदरक – १ कली छोटी बारीक़ कटी हुई
टमाटर – 2 बारीक़ कटी हुई
शिमला मिर्च – 1 बड़ी बारीक़ कटी हुई
पनीर – 200 ग्राम स्क्वायर कटा हुआ
मैग्गी – 2

बनाने कि विधि(Maggi recipe in Hindi)
1 फ्राई पैन में 2 बड़े चम्मच आयल डाल ले और गरम होने के लिए रख दे
तेल गरम होने पर उसमे बारीक़ कटी हुई अदरक डाल दे
उसके बाद बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च डाल ले और दोनों को मिला ले
बारीक़ कटे हुए प्याज के तेल में डाल ले और गोल्डन ब्राउन होने तक लौ फ्लेम पर भुने

प्याज के गोल्डन ब्राउन होने पर बारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च डाल दे और कड़छी से हिलाते रहे

अब उसमे बारीक़ कटे हुए टमाटर डाले

लौ फ्लेम पर इन सबको 2 से 3 मिनट के लिए पका ले
आधा चम्मच नमक डाले एंड थोड़ी लाल मिर्च पाउडर
2 पाउच मैग्गी मसाला डाले और सरे को मिला ले
बारीक़ कटे हुए पनीर के टुकड़े इसमें डाल दे और मिक्स कर ले

1 बड़ा गिलास पानी इसमें डाल ले
2 मैग्गी नूडल्स को इसमें डाल ले

अब लगभग 5 मिनट के लिए इसे मध्यम फ्लेम पर पक्का ले

स्ट्रीट स्टाइल मैग्गी बनकर रेडी है

Maggi Recipe in Hindi Tips :टिप्स
आप मैग्गी में कोई भी सब्जी अपनी पसंद से डाल सकते है
इसमें आप अपनी पसंद का कोई सॉस भी ऐड कर सकते है
अलग तरह के चीज़ टेस्ट को और बढ़ा देंगे
इसी रेसिपी की फुल वीडियो देखने के लिए नीचे दिए यूट्यूब आइकॉन पर क्लिक करे
स्ट्रीट स्टाइल मैग्गी मसाला रेसिपी
लौकी हलवा रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
लौकी हलवा रेसिपी
ऐसी और सिमिलर रेसिपी जो आपको जरूर पसंद आएगी
- आलू चाट
- आटा ब्राउनी
- होममेड चॉकलेट
- राजगिरा नमकीन
- अमृतसरी पालक पनीर की ऐसी रेसिपी की उंगलियां चाटते रह जाओगे
पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया
तो दोस्तों आशा करता हू, कि (Maggi Recipe in hindi) आपको जरूर पसंद आयी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.
आपका बहुत धन्यवाद
हमारी और ऐसी रेसिपी वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल(Youtube Channel) को जरूर सब्सक्राइब करे।
हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे : FoodDelightByFoodie