Recipes, Tips and Tricks

Food Delight By Foodie

blog view

व्रत पर बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब रेस्टोरेंट स्टाइल लोकी हलवा इस ट्रिक से बनाये Dudhi Halwa – Lauki Halwa Recipe

4.3/5 - (19 votes)

आज हम एक बेहद खास स्वीट रेसिपी बनाने वाले है। जो व्रत के लिए खास है और ऐसे भी कभी भी आप बना सकते है। बनाना बेहद आसान और स्वाद में तो माशाअल्लाह। जी हाँ मैं लौकी हलवे की बात कर रही हूँ। लौकी की सब्जी तो हर कोई इतने चाव से नहीं खाता लेकिन लौकी हलवा सभी पसंद से खाएंगे । चलिए बनाते है इस रेसिपी को(Easy Lauki halwa recipe in hindi)। आप भी बनाइयेगा और कमेंट करके बताये की कैसी बनी।

लौकी हलवा रेसिपी(Lauki Halwa Recipe with photo) सामग्री –

lauki halwa recipe

स्वादिष्ट लोकी हलवा(Lauki halwa recipe easy)

लोकी – 1 kg

मिल्क – 500 ml फुल क्रीम

चिन्नी – 3/4 कप

देसी घी – २ चम्मच

बादाम – 8 से 10

काजू – 8 से 10

पिस्ता – 5 से 6

किशमिश – 5 से 6

इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच

लौकी हलवा बनाने की विधि(Healthy lauki halwa recipe)

lauki halwa

सबसे पहले हम ड्राई फ्रूट्स को घी में भून लेते है इससे उनका स्वाद और बढ़ जायेगा

1 चम्मच देसी घी को फ्राई पाने में ले ले

गर्म घी में सबसे पहले 8 से 10 बादाम भून ले

फिर उन्हें निकलकर उसी घी में 8 से 10 काजू भून ले। काजू बादाम से जल्दी रोस्ट हो जायेगा। गोल्डन ब्राउन होने पर काजू को भी कढ़ाई से निकाल ले

अब किशमिश को भी भून लेते है। किशमिश जल्दी से भून जाएगी।

1 किलो घीया या लोकी ले लेंगे उन्हें छिल लेनेगे

लोकी को बीच में से काट कर बीज अलग कर ले

फिर उसे कद्दूकस से कस लेंगे

लौ मध्यम फ्लेम पर कसी लोकी में जो पानी या नमी है उसे सूखा ले

जब लोकी से पानी लगभग उड़ जाये या नमी कम हो जाये तब उसमे दूध डाल दे

मध्यम फ्लेम पर 10 मिनटतक लोकी को मिल्क में पकाये तब तक दूध की मात्रा आधी रह जाएगी उसके बाद कढ़ाई को ढक कर या लीड लगा कर लौ फ्लेम पर 5 मिनट पकाये

लीड हटाए तो देखेंगे की मिल्क खोये में बदल चुका है

आधा छोटा चम्मच कार्डमम पाउडर डाल दे

3\4 कप चीनी उसमे डाल दे और मिला ले

चीनी पिंघलेगी और लोकी अपना हल्का सा रंग बदलेगी

अब आप इसमें अपने घी में भुने हुए ड्राई फ्रूट्स डाल सकते है और कुछ बारीक़ कटे हुए बाद में गार्निशिंग के लिए बचा ले

जब चीनी लोकी में पूरी तरह अब्सॉर्ब हो चुकी है तब उसम 1 चम्मच देसी घी डालेंगे

जैसे ही घी लोकी में घुलेगा हलवे को रंग थोड़ा गधा होगा और खुशबु भी आने लगेगी

5 मिनट लौ फ्लेम पर पकाने से घी भी लोकी में अब्सॉर्ब हो जायेगा और आपका लजीज खुशबूदार लोकी हलवा बनकर तैयार है

lauki halwa recipe
लोकी हलवा(Green lauki halwa recipe)

लौकी हलवा रेसिपी(Lauki Halwa Recipe) टिप्स

आप भुने या रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स भी ले सकते है या फिर माइक्रोवेव में भी भून सकते है

अगर आप मिल्क कम डाले तो बाद में मावा भी डाल सकते है

चीनी की मात्रा आप बढ़ा सकते है आप जैसा मीठा पसंद करते है यधपि ऐसा ठीक मीठे वाला भी अच्छा है

सूजी हलवा रेसिपी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिन्क पर क्लिक करे 
सूजी हलवा रेसिपी

रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://youtu.be/hoglJ7Q6qoI

ऐसी और सिमिलर रेसिपी जो आप जरूर पसंद करेंगे

पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से बेहद शुक्रिया

तो दोस्तों आशा करता हू, कि (Best ever Lauki Halwa Recipe in hindi) आपको जरूर पसंद आयी होगी. आप अपने दोस्तों के साथ और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करिये और हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगला टॉपिक आपको किस विषय में चाहिए. वैसे हम उस विषय में पोस्ट लिखेंगे.
आपका धन्यवाद
हमारा फेसबुक पेज जरूर ज्वाइन करे : FoodDelightByFoodie

12 thoughts on “व्रत पर बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब रेस्टोरेंट स्टाइल लोकी हलवा इस ट्रिक से बनाये Dudhi Halwa – Lauki Halwa Recipe”

Leave a Comment

इलाइची खाने के ये फायदे जानकर जो नहीं खाते वो भी खाना शुरू कर देंगेमेन्टल हेल्थ सिम्पटम्स को इग्नोर न करे, इन्हे जरूर ध्यान देचना दाल खाने के ये फायदे जानकर जो नहीं खाते वो भी खाना शुरू कर देंगेलीची के अनोखे फायदे आपको इससे पहले नहीं पता होंगे Lichi Health Benefitsऐसे बनाये कम लागत में घर पर सेब का फेस पैक Apple Face packऐसे बनाये कम लागत में घर पर कुकुम्बर फेस पैक Cucumber Face packकटरीना कौशल स्टाइल सूजी हलवा कभी चखा है Sooji Halwa Full Recipe Katrina Kaushal Styleऐसे बनाये गाजर हलवा और मेहमानो का दिल जीतेऐसे बनाये लौकी हलवा और मेहमानो का दिल जीतेबच्चों को ऐसे सिखाये ड्राई फ्रूट्स के नाम कभी नहीं भूलेंगे Dry Fruits Name in Hindi & English With Photos
होठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय Home remedies to remove blackness of lipsसुपर हैल्दी बनाना शेक बनाये इस खास ट्रिक से Super Healthy Banana Milk Shake Recipe in Easy Stepsसंतरे के रेशे के अनसुने फायदे Ultimate benefits of fibres of Orangeलीची के अनोखे फायदे आपको इससे पहले नहीं पता होंगे Lichi Health Benefitsलहसुन के इससे अनोखे फायदे आपने पहले नहीं जाने होंगे Lehsun garlic benefits for health
इलाइची खाने के ये फायदे जानकर जो नहीं खाते वो भी खाना शुरू कर देंगेमेन्टल हेल्थ सिम्पटम्स को इग्नोर न करे, इन्हे जरूर ध्यान देचना दाल खाने के ये फायदे जानकर जो नहीं खाते वो भी खाना शुरू कर देंगेलीची के अनोखे फायदे आपको इससे पहले नहीं पता होंगे Lichi Health Benefitsऐसे बनाये कम लागत में घर पर सेब का फेस पैक Apple Face packऐसे बनाये कम लागत में घर पर कुकुम्बर फेस पैक Cucumber Face packकटरीना कौशल स्टाइल सूजी हलवा कभी चखा है Sooji Halwa Full Recipe Katrina Kaushal Styleऐसे बनाये गाजर हलवा और मेहमानो का दिल जीतेऐसे बनाये लौकी हलवा और मेहमानो का दिल जीतेबच्चों को ऐसे सिखाये ड्राई फ्रूट्स के नाम कभी नहीं भूलेंगे Dry Fruits Name in Hindi & English With Photos