
आलू का रायता(aloo ka raita) सामग्री-
बॉयल्ड आलू – 4 से 5 (500 ग्राम )
दही फेटी हुई – 400 ग्राम
सेंधा नमक – ½ स्पून
काली मिर्च पाउडर – ½ स्पून
रोस्टेड जीरा – ½ स्पून
बारीक़ कटा हरा धनिया पट्टी
बारीक़ कटी हरी मिर्च – 2
ऑप्शनल (पसंद अनुसार )
आप हरी मिर्च स्किप भी कर सकते है अगर आप व्रत के लिए खास बना रहे है तो
आलू का रायता बनाने कि विधि – Aloo raita recipe in hindi
उबले आलू को क्रश कर ले और ये ध्यान दे कि जयादा बारीक़ न करे क्योकि जो छोटे आलू रहेंगे वही जयादा स्वाद देंगे उसका पेस्ट न बनाये
दही को एक बाउल में डाल कर अच्छे से फेट ले
फेटी हुई दही में भुना जीरा पाउडर डाल ले
उसके बाद 1 छोटा चमच्च सेंधा नमक डाले
फिर उसमे काली मिर्च पाउडर डालेंगे
अब इसमें बारीक़ कटी हुई हरी मिर्च डाल दे
इसके बाद हरा धनिया पाउडर डाल कर अच्छे से इसे मिला ले
इस दही में अब फोड़े हुए आलू डाल दे
हलके हाथ से मिला ले इसे
आलू रायते को और लाजवाब बनाने के लिए इसमें तड़का लगाएंगे
आलू रायता में तड़के कि तैयारी – Aloo raita
फ्राई पैन में 2 चमच्च घी ले ले
घी गरम होने पर उसमे जीरा डाले
जीरा गोल्डन ब्राउन होने पर गैस बंद कर दे
अब इस तड़के को रायता में डाल ले और अच्छे से मिला ले
लीजिये लाजवाब ”व्रत वाला रायता” बनकर तैयार है
इसे आप व्रत के अलावा भी जब आपका मन कर तब बना कर खा सकते है
वीडियो देखे(how to make raita)
आलू का रायता (aloo ka raita) टिप्स
तड़का लगाना ऑप्शनल है अगर आप इस स्टेप को स्किप करना चाहे तो कर सकते है आसानी से
अगर आप व्रत वाला आलू रायता बना रहे है तो आप उसमे रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते है इससे रायता और हैल्दी बन जायेगा
मीठी शकरकंद बनाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
मीठी शकरकंद
चना सब्जी रेसिपी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
चना सब्जी
आलू रायता फलाहार के अलावा रोज मर्रा में कभी भी बना कर खाया जा सकता है। आप इसे और भी स्वदिष्ट बनाने के लिए कोई फ्रूट और फल डाल सकते है। इसे किसी भी मौसम में बनाके खाया जा सकता है।
आशा करती हूँ आपको ये रेसिपी जरूर पसंद आई होगी। (aloo Raita recipe in hindi)
रेसिपी पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। ऐसी और रेसिपीज जानने के लिए कमेंट करे आपको नेक्स्ट कोनसी रेसिपी चाहिए।
तहे दिल से धन्यवाद
कुछ ऐसी ही रेसिपीज जो आप जरूर पसंद करेंगे
- लॉन्ग खाने के फायदे
- भिंडी के सेहत के फायदे
- गार्लिक टी के फायदे
- ऐसे करे मेथी को स्टोर
- 1०० सब्ज़ियों क़े नाम
- प्याज़ लहसुन का बेस्ट उपयोग
- खिले खिले राइस बनाने क़े टिप्स